आदित्य रॉय कपूर ने सोशल मीडिया पर ओम द बैटल विदइन का बीटीएस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आदित्य फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं। आदित्य ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बस कर दो'।
फिल्म ओम: द बैटल विदइन में आदित्य रॉय कपूर के अलावा संजना सांघी, आशुतोष राणा और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है। ज़ी स्टूडियोज और अहमद खान इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।