दूसरी ओर रणबीर कपूर को उभरता हुआ सितारा माना जा रहा है। बीच में उन्होंने अच्छी चमक दिखाई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वे लड़खड़ा गए। कौन आगे रहेगा और कौन पीछे, इसका पता कुछ दिनों में चल जाएगा। जहां तक पहले दिन के कलेक्शन का सवाल है तो रणबीर की तुलना में अजय आगे हैं।