क्या 'कांतारा' की सफलता के बाद होम्बले फिल्म्स की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान? जानिए सच

WD Entertainment Desk
बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (12:23 IST)
'केजीएफ' के बाद होम्बले फिल्म्स की हालिया रिलीज फिल्म 'कांतारा' ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इसके बाद से खबरें आने लगी कि होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर रोहित शेट्टी द्वारा एक फिल्म निर्देशित की जा रही हैं जिसमें शाहरुख खान, रक्षित शेट्टी और ऋषभ शेट्टी हैं। 

 
वहीं अब इन खबरों का सच सामने आ गया है। प्रोडक्शन हाउस के करीबी एक सूत्र का कहना है, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। केजीएफ, केजीएफ 2, और कांतारा के बाद, होम्बले फिल्म्स की अगली पैन इंडिया फिल्म प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ सलार है। 
 
सूत्र ने बताया यह प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है। बैनर 2023 के लिए एक और फिल्म की योजना बना रहा है, जिसकी कास्टिंग से अब तक पर्दा नही उठाया गया है। बहुत से लोग परियोजना पर इस तरह की एक शानदार टीम को देखने का सपना देख रहे हैं, सोर्सेज ने उन सभी अफवाहों को इंकार किया है जो चारों ओर छाई है। 
 
इसके अलावा, होम्बले फिल्मों ने केजीएफ, केजीएफ 2, और कांतारा जैसी फिल्मों के साथ साल की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स दी हैं। जबकि इन सभी फिल्मों ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड तोड़े है। इन फिल्मों के साथ, होम्बले फिल्मों को वर्ल्ड मैप पर कन्नड़ इंडस्ट्री का नाम लाने का क्रेडिट भी दिया।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख