बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता परेश रावल एक बयान की वजह से मुश्किलों में घिर गए हैं। बीते दिनों परेश रावल ने गुजरात में एक चुनावली रैली के दौरान बंगालियों पर टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद परेश रावल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी।
पूर्व सांसद और माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने इस मामले पर पुलिस को शिकायत की थी। अब कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को पूछताछ के लिए 12 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक तलतला पुलिस थाने में पेश होने के लिए तलब किया है।
खबरों के अनुसार एक्टर पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस भेजा है। बता दें कि परेश रावल ने रैली के दौरान कहा था, गुजरात के लोग महंगाई को सहन करेंगे, लेकिन पड़ोस में 'बांग्लादेशियों और रोहिंग्या' को नहीं।' एक्टर ने इस दौरान 'मछली पकाने' के स्टीरियोटाइप का इस्तेमाल किया। Edited By : Ankit Piplodiya