आरती सिंह ने बताया है कि पिछले 2 सालों यानी 2019 के बाद से उन्होंने कभी भी सिद्धार्थ शुक्ला से कोई बात नहीं की थी। पिछली बार हमने 15 फरवरी, 2019 को बात की थी। हमारी बात ही नहीं हुई। सिद्धार्थ के साथ मेरी दोस्ती के बारे में जो कहा जा रहा था, कि मैं उससे काफी प्रभावित थी।
आरती ने कहा, मुझे सिद्धार्थ और शहनाज और उनकी दोस्ती के बीच आने के लिए दोषी बताया गया। जिसके बाद, मैंने उनसे दूर रहने का फैसला किया। मैं उनकी दोस्ती के बीच में नहीं आना चाहता थी. मैं ऐसी नहीं हूं जो किसी के जीवन में तनाव का कारण बनना चाहेगी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ होगा। ये दुर्भाग्यपूर्ण और विनाशकारी है। इस घटना ने मुझे सिखाया है कि दिल की सुननी चाहिए।
आरती सिंह ने कहा, अब वह शादी और बच्चों के बारे में चिंता नहीं करती, जैसे वो पहले किया करती थी। वह एक ऐसी लड़की थी जो कभी वर्तमान में नहीं रही। वह हमेशा भविष्य के बारे में सोचती थी। वह हमेशा शादी और बच्चों को लेकर परेशान रहती थी। लेकिन अब वह समझ गई हैं कि आगे का सोचने से अच्छा हैं कि वह आज में जिए।
आरती ने कहा, उनके दोस्त के जाने के बाद उन्होंने भविष्य के लिए जीना बंद कर दिया है। अब, वह रोज उठती हैं और सोचती हैं कि वह ऐसा क्या करें कि जिससे वह खुश रह सकती हैं।