ऐश्वर्या ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा, सभी अच्छी चीजों की तरह, यहां शो के साथ मेरा जुड़ाव भी खत्म हो गया है। जहां पाखी का सफर खत्म हो गया है, वहीं ऐश्वर्या अपने साथ यादों से भरा बैग लेकर जा रही हैं क्योंकि इस शो ने मुझे लगभग सब कुछ दिया है। मुझे लगता है कि यह नए मौकों को तलाशने का समय है।
'गुम है किसी के प्यार में' ऐश्वर्या शर्मा सेकेंड लीड कैरेक्टर निभा रही थीं। शुरुआती दिनों में ऐश्वर्या शर्मा का कैरेक्टर निगेटिव था। जिस वजह से वह कई बार ट्रोल भी हुई हैं। मेकर्स ने धीरे-धीरे इस कैरेक्टर को भी ठीक कर दिया था। हालांकि, अब ऐश्वर्या के इस शो को छोड़कर जाने से फैंस को झटका लगा है।
Edited By : Ankit Piplodiya