क्रिसमस 2020 पर रिलीज होगी अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिल्म

Webdunia
आमतौर पर क्रिसमस पर खान्स का राज होता है और अधिकतर उनकी ही फिल्में इस त्योहार पर प्रदर्शित होती हैं, लेकिन क्रिसमस 2020 पर अजय देवगन की फिल्म नजर आ सकती है। 
 
प्यार का पंचनाम भाग एक और दो तथा सोनी के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फिल्म बनाने वाले लव रंजन अपनी अगली फिल्म बड़े सितारों के साथ करने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्म में अजय देवगन और रणबीर कपूर नजर आएंगे। 
 
इस फिल्म के बारे में कुछ दिनों पहले बात हुई थी, लेकिन अब फिल्म को लेकर काफी प्लानिंग हो गई है। 2019 के मध्य से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और 25 दिसम्बर 2020 को फिल्म को रिलीज किया जाएगा। 
 
फिल्म के लिए अभी हीरोइन तय नहीं हुई है। इसके पहले एक और फिल्म अजय देवगन को लेकर लव रंजन ने फाइनल की थी जो इसी वर्ष अक्टोबर में रिलीज होनी थी, लेकिन उस फिल्म की शूटिंग अब तक शुरू नहीं हो पाई है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख