इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी प्लेस = हैप्पी फेस। हम महामारी के बीच में इस पलायन के लिए आभारी हैं। #GratitudeIsTheBestAttitude #BeachTime
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही बेल बॉटम, बच्चन पांडे, अतरंगी रे, रक्षाबंधन, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज और रामसेतु जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें से कई फिल्मों की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है और अभी कुछ फिल्मों की रिलीज़ डेट पर चर्चा जारी है।