अक्षय कुमार की सूर्यवंशी भी पिछले एक साल से रिलीज का इंतजार कर रही है। पहले कहा जा रहा था कि 'सूर्यवंशी' किसी भी सूरत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी, भले ही कितना समय लग जाए। निर्देशक रोहित शेट्टी भी इसकी डिजिटल रिलीज के खिलाफ थे, लेकिन अब खबर है कि फिल्म थियेटर के बजाय ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
देशभर में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है और इसी के चलते निर्माताओं को यह कदम उठाना पड़ा है। बताया जा रहा है मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान तो बनाया है, लेकिन यह थोड़ा हटके होगा। यह नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम पर बाकी फिल्मों की तरह रिलीज नहीं होगी, बल्कि इसके लिए यूजर्स को हर व्यू के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा।
'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन खबर है कि यह तयशुदा तारीख पर दर्शकों के बीच नहीं आएगी। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों और इससे संबंधित तमाम बंदिशों को देखते हुए निर्माताओं ने यह निर्णय लिया है। नई तारीख का ऐलान कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति पर निर्भर करेगा।
'सूर्यवंशी' की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। रोहित शेट्टी इस एक्शन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी 90 के दशक की है और आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय इसमें ATS अफसर वीर सूर्यवंशी के रोल में दिखेंगे जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हैं।