आलिया ने जवाब दिया, जब भी कोई ऐसा बड़ा इवेंट आता है तो हर कोई सोचने लगता है कि अब हम क्या पहने, कैसा लुक इस इवेंट के लिए अच्छा रहेगा। ऐसे में जब मुझे इसका पता लगा और सोशल मीडिया पर जब इसका ऐलान हुआ तब मेरे दिमाग में भी ऐसा ही कुछ सवाल आया की आखिर मैं क्या पहनूंगी?
आलिया ने कहा, तभी अचानक से मेरे दिमाग में यह ख्याल आया की मुझे अपनी शादी की साड़ी पहननी चाहिए। यह सोचकर ही मुझे इतना अच्छा लगा। उस साड़ी से मैं काफी कनेक्ट कर पाती हूं जिससे वह मेरे लिए काफी स्पेशल है। और उसे दुबारा पहनने की वजह मेरे लिए पर्सनल थी।
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने ऐसा कुछ अलग नहीं किया है, लोग तो शुरुआत से ही ऐसा करते आ रहे हैं कि जो आउटफिट उन्हें पसंद होता है या जो कपडा उनके दिल के काफी करीब होता है वह उसे किसी स्पेशल डे पर पहनना पसंद करते हैं तो यह कोई नई बात नहीं है।
आलिया ने कहा कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं। एक तरफ वह जो चीजों की अहमियत समझते हैं और उसे दुबारा यूज़ करते हैं। वहीं दूसरी तरफ वो लोग भी होते हैं जो हर इवेंट के लिए कुछ नया चाहते हैं, जो उन्होंने पहले कभी ट्राई नहीं किया हो। लेकिन मैं ऐसी सोच को थोडा बदलना चाहूंगी। मैंने वो आउटफिट पहना जिसे दुनिया ने कई दिनों तक देखा है।