इसी बीच कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा भी पेरेंट्स को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा का यह वीडियो साल 2023 का है, तब कपिल के शो में सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग के सेलेब्स पहुंचे थे।
कपिल शर्मा कहते हैं, हमारे देश में दो चीजों का बड़ा क्रेज है। एक फिल्मों का और दूसरा क्रिकेट का। बंदा बोर्ड के एग्जाम में पढ़ने के लिए सुबह 4 बजे कभी नहीं उठता। अगर क्रिकेट का टेलिकास्ट हो तो सुबह 4 बजे उठकर बैठ जाता है।
कपिल आगे कहते हैं, कई तो इतने शौकीन होते हैं, रात को 2 बजे ही उठ जाते हैं, क्रिकेट देखने के लिए। क्रिकेट का मैच शुरू होना होता है 4 बजे, और फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं। हालांकि बाद में कपिल शर्मा क्लीयर करतह है कि मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं न।