कोरोना वायरस के चलते अमिताभ बच्चन ने रविवार को प्रशंसकों से मिलने का कार्यक्रम किया रद्द

रविवार, 15 मार्च 2020 (15:17 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशंसकों के साथ अपनी साप्ताहिक मुलाकात रविवार को रद्द कर दी। अमिताभ जुहू स्थित अपने आवास जलसा में पिछले 37 साल से अपने प्रशंसकों से हर रविवार को मुलाकात करते रहे हैं।


अमिताभ बच्चन ने फैंस से उनके घर जलसा के बाहर जमा ना होने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'सभी शुभचिंतकों से विनम्र अनुरोध है कि कृपा कर आज जलसा के द्वार पर नहीं आएं... रविवार को मैं मिलने नहीं आऊंगा।'
 
उन्होंने अपने प्रशंसकों से कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा, 'एहतियात बरतें.. सुरक्षित रहें।' बच्चन ने ट्वीट किया, 'जलसा पर रविवार दर्शन रद्द है, कृपया कोई वहां आज शाम एकत्र ना हो।'
 
उल्लेखनीय है कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस से दुनिया भर में पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसे डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को वैश्विक महामारी घोषित किया था। भारत में इस बीमारी के 90 से अधिक मामले सामने आए हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी