अमजद खान के भाई और कृतिका देसाई के पति इम्तियाज़ खान का निधन

मंगलवार, 17 मार्च 2020 (14:03 IST)
अभिनेता, अमजद खान के भाई और कृतिका देसाई के पति इम्तियाज़ खान का मुंबई में आज निधन हो गया। अपने पीछे वे कृतिका और बेटी आयशा खान को छोड़ गए। 
 
इम्तियाज़ खुद भी अभिनेता थे। कई फिल्मों में उन्होंने छोटी भूमिकाएं अदा की। साथ ही टीवी धारावाहिकों में भी वे नजर आए। अंजू महेंद्रू उनकी अच्छी दोस्त थीं।
 

 
अंजू ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि अनंत शांति में तुम्हारी आत्मा को सुकून मिले मेरे दोस्त इम्तियाज़। 
 
इम्तियाज़ के पिता जयंत भी बड़े कलाकार थे और कई हिंदी फिल्मों में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। इम्तियाज़ भी धर्मात्मा, यादों की बारात और दयावान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी