अन्नू कपूर को बॉलीवुड का हरफनमौला कलाकार कहा जाता है। अन्नू कपूर न सिर्फ एक शानदार अभिनेता हैं बल्कि एक बेहतरीन वक्ता भी हैं। अन्नू कपूर के पास सिनेमाई दुनिया की ऐसी अनेकों किस्से कहानियां हैं, जिनको सुनकर हर सिनेप्रेमी खो जाता है।
अन्नू के किस्सों को सुनकर कभी हैरानी होती है तो कभी हंसी नहीं रुकती है। ऐसे में आपको बताते हैं अनुपम खेर से जुड़ा एक किस्सा जो अन्नू कपूर ने साझा किया था। अनुपम खेर भारतीय सिनेमा और थियेटर के जाने-माने कलाकार हैं। उन्होंने दिल्ली के मशहूर एनएसडी से पढ़ाई की है। पद्म भूषण से नवाजे गए बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पांच सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब अनुपम खेर के लिए अभिनेता बनना काफी मुश्किल था, जिसकी वजह थी उनका गंजापन।
अन्नू कपूर कहते हैं कि बालों की कमी के चलते ही करियर की शुरुआती फिल्म सारांश में 28 साल के अनुपम खेर को 65 साल के बीवी प्रधान का किरदार निभाना पड़ा। फिल्म में अनुपम ने एक पिता की भूमिका निभाई थी जो न्यूयॉर्क में रह रहे अपने बेटे के असामयिक निधन के बारे में सुनता है और भारत के कस्टम्स ऑफिस से उसकी राख वापस पाने के लिए काफी संघर्ष करता है।