जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, ईशान खट्टर से लेकर अनन्या पांडे तक लगातार स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फैंस को अब जिस स्टार किड्स को फिल्मों में देखने की इच्छा है वो शाहरुख खान के बच्चे हैं। सुहाना और आर्यन खान के डेब्यू के लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। अब खबर आई है कि करण जौहर की फिल्म तख्त से आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
आर्यन खान सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 10 लाख फॉलोवर्स हैं। आर्यन की पॉपुलरिटी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर फैंस उनके डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म तख्त में आर्यन खान उन्हें असिस्ट करेंगे, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त मुगल एरा की कहानी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर, अनिल कपूर आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर की मुख्य भूमिका हैं। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।