आयुष्मान खुराना पहली बार पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं। यह आयुष्मान के करियर का पहला इंटेंस और सीरियस रोल होगा। पहली बार अपनी हल्की फुल्की इंटरटेनर इमेज तोड़ते हुए आयुष्मान खुराना एकदम अलग ही ज़ोन में दिखाई देंगे। फिल्म में पहली बार वो एक्शन करते भी दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।
इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अनुभव सिन्हा की पिछली फिल्म मुल्क, दर्शकों को और क्रिटिक्स को बेहद पसंद आई थी। बॉलीवुड में इस समय कॉप ड्रामा फिल्मों की होड लगी हुई है। जहां अक्षय कुमार सुर्यवंशी में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएगे वहीं सलमान खान भी जल्द ही दबंग 3 में पुलिस वाले के रोल में नजर आने वाली है। माना जा रहा है कि शाहरूख खान का अगला प्रोजेक्ट भी इंस्पेक्टर गालिब है।