Bigg Boss 14 : राखी सावंत पर पानी फेंकना रुबीना दिलैक को पड़ा भारी, मिली यह सजा

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (15:54 IST)
बिग बॉस 14 के बीते एपिसोड में राखी सावंत के तेवर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक को लेकर बदले-बदले से नजर आ रहे थे। राखी ने अपनी हरकतों के लिए अभिनव शुक्ला से माफी भी मांगी थी, लेकिन एक ही पल में फिर से राखी ने अपना गेम पलट दिया।

 
राखी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखाई देने वाली हैं। वह अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आने वाली हैं। राखी ने सारी हदें पार कर दीं, जिसके कारण अभिनव और रुबीना का भी पारा हाई हो गया। आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि राखी, अभिनव को जोरो का गुलाम कहा। उनकी चाल-ढाल को लेकर काफी टिप्पणियां भी राखी सावंत ने की हैं।
 
राखी की इन हरकतों से अभिनव इतने बौखला जाते हैं कि और वह राखी से तू तड़ाक कर बात करने लगते हैं। अभिनव के साथ-साथ राखी ने रुबीना दिलैक पर भी निशाना साधा। रुबीना, राखी के व्यवहार से इतनी आहत हुईं कि उन्होंने अपना आपा खो दिया और उन्होंने राखी पर बाल्टी से पानी फेंक डाला।
 
बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने राखी को बाल्टी से मार भी दिया था। इस कारण बिग बॉस ने रुबीना दिलैक को फिनाले तक के लिए नॉमिनेट कर दिया है। यानि अब रुबीना पर कभी भी घर से बाहर निकलने की तलवार लटकी हुई है।
 
बता दें कि 'बिग बॉस 14' के घर में जल्द ही रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक की एंट्री होने वाली है। ज्योतिका दिलाइक की एंट्री से यकीनन रुबीना का गेम काफी स्ट्रॉन्ग हो जाएगा। फैमिली वीक में भी ज्योतिका ने आकर रुबीना को अच्छे से गेम में आगे बढ़ने की सलाह दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी