फिल्म अभिनेत्री कुमकुम का 86 वर्ष की उम्र में निधन

मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (15:22 IST)
बॉलीवुड के लिए एक और झटका। पिछले कुछ महीने से लगातार फिल्म इंडस्ट्री के लोग दुनिया को अलविदा कह रहे हैं और अब एक्ट्रेस कुमकुम का निधन हो गया। वे 86 वर्ष की थीं। 
 
22 अप्रैल 1934 को जन्मी कुमकुम का असली नाम जैबुनिस्सा था और वे बिहार के शेखपुरा में जन्मी थीं। 
 
कुमकुम को पहला अवसर गुरुदत्त ने दिया था। फिल्म 'आरपार' (1954) में कुमकुम पर फिल्माया गया गीत 'कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर' बेहद पॉपुलर हुआ था। 
 
कुमकुम ने लगभग 115 फिल्मों में काम किया। मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964), मदर इंडिया (1957), सन ऑफ इंडिया (1962), कोहिनूर, आंखें, ललकार, एक कुंआरा एक कुंआरी, श्रीमान फंटूश उनकी यादगार फिल्में हैं। 
 
किशोर कुमार के साथ भी कुमकुम ने कई फिल्में की। वे बेहतरीन डांसर थीं और फिल्म 'कोहिनूर' में गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' गाने पर उनका डांस लाजवाब था। 
 
कुमकुम ने सज्जाद अकबर खान से शादी की थी शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी