एकता कपूर काफी लंबे वक्त से दिशा पटानी के साथ काम करना चाहती थी, लेकिन अच्छी स्टोरी नहीं मिलने की वजह से अब तक दोनों साथ काम नहीं कर पाए थे। खबरों की माने तो एकता कपूर और दिशा पाटनी के बीच फिल्म को लेकर बात चल ही है।
फिल्म ड्रीम गर्ल की सक्सेस से राज शांडिल्य ने साबित कर दिया कि उनके पास ऑडियंस की नब्ज है। एकता कपूर ने उन्हें अगले प्रोजेक्ट के लिए तुरंत हां बोल दिया। हालांकि राज शांडिल्य इस फिल्म की कास्टिंग और क्रिटिव में हस्तक्षेप नहीं करेंगे, क्योंकि वह अपनी अगली फिल्म को लेकर बिजी हैं।