एलनाज ने कहा, इस मेल में एक मैसेज के साथ मेरी कुछ प्राइवेट तस्वीरें अचैट थी। मैसेज में लिखा था कि मेरे पास तुम्हारी कुछ फोटोज हैं और अगर तुम नहीं चाहती हो कि ऑनलाइन मैं इसे पोस्ट करूं तो जल्द से जल्द इसका जवाब देना। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मेरे अगले मेल में ऑनलाइन पोस्ट की गई इन तस्वीरों का एक लिंक होगा।
बता दें कि एलनाज नौरोजी एक ईरानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो पिछले काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। एलनाज ने कई टीवी शोज में किया है और 1 साल तक उन्होंने थियेटर में भी काम किया है। एलनाज नौरोजी ने फिल्म 'संगीन' से हिंदी डेब्यू किया था।