बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' से बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी यह एक्शन फिल्म एक रियल मिशन से प्रेरित है, जिसे साल 2015 में बीएसएफ के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर सम्मानित किया गया था।
'ग्राउंड जीरो' एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर है। निर्देशक तेजस देवस्कर हैं, जबकि फिल्म को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हन बगाटी, टेलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने मिलकर को-प्रोड्यूस किया है। 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।