30 मार्च को रिलीज हुई 'सिकंदर' ने आठवें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। ये सलमान खान की जबरदस्त स्टारडम का एक और बड़ा सबूत है, जो आज भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह छाई हुई है। वैसे तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा रिलीज के सिर्फ दो दिन में ही पार कर लिया था।
ये वाकई में ऐसा कारनामा है जो सिर्फ सलमान खान ही कर सकते हैं—उनकी स्टारडम आज भी उतनी ही चमकदार है। ये साबित करता है कि बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का कोई मुकाबला नहीं है, और उनके फैंस के बीच जो पकड़ है, वो लाजवाब है।