गौहर खान ने एक प्यारा सा कैरिकेचर वीडियो साझा करते हुए प्रेग्नेंसी की घोषणा की। कार्टून वेरिएशन में गौहर अपने पति के साथ बाइक पर बैठी नजर आ रही हैं। साथ में लिखा हुआ है, एक से बने दो, जब जैद से मिली गौहर। इसके बाद बाइक में एक कैरियर जुड़ जाता है, जिसमें टेडी और खिलौने रखे हुए हैं।
इसके साथ लिखा है, और अब ये एडवेंचर कन्टीन्यू हो रहा है और हम जल्द ही तीन बनने वाले हैं। गौहर और जैद प्लस वन। इस सफर में हमें आप सबकी दुआओं की सख्त जरूरत है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा, "बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। आप सभी के प्यार और दुआओं की ज़रूरत है। माशा अल्लाह!'