सिंगर गुरदास मान के बेटे गुरीक मान ने फिल्म किस किस से प्यार करूं में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी रहीं एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी से शादी रचा ली है। दोनों की शादी पटियाला में हुई जिसमें बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने भी शिरकत की। बादशाह, जस्सी गिल, विकी कौशल, सोनाली सहगल समेत कई सेलेब्स यहां नजर आए।
इस शादी में कपिल शर्मा भी पहुंचे और नाचते हुए नजर आए। दिलजीत दोसांझ ने शादी की तस्वीर शेयर करते हुए गुरीक-सिमरन को बधाई दी और लिखा, बहुत बहुत मुबारकां सिमरन और गुरीक, वाहे गुरु आपको हमेशा खुद रखें।
शादी की अन्य तस्वीरें भी सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें गुरीक पीले रंग का कुर्ता और नीली पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, सिमरन रेड लहंगे और हैवी एम्ब्रोइडरी वाले रेड दुपट्टे में खूबसूरत नजर आ रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने सिमरन की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।