हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी का चौथा भाग बनने की तैयारी में है। इसके लिए खबर आई थी कि दोनों दोस्त साजिद खान और साजिद नाडियाडवाला ने हाथ भी मिला लिए हैं। कास्ट के लिए अक्षय कुमार और रितेश देशमुख तो फिक्स हैं ही, लेकिन अब तक हीरोइन तय नहीं हुई।
पता चला था कि पिछले दोनों भागों में रोल निभाने वाली जैकलीन फर्नांडीज, इस भाग में नहीं होंगी। साजिद और जैकलीन के ब्रेकअप की वजह से दोनों साथ काम नहीं कर सकते इसलिए मेकर्स की नज़र परिणीति चोपड़ा, दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी पर थी।