इस फिल्म में पश्मीना रोशन के अलावा रोहित शराफ, जिबरान खान और नैला ग्रेवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इश्क विश्क रिबाउंड फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। 'इश्क विश्क रिबाउंड' साल 2003 में रिलीज फिल्म इश्व विश्क का सीक्वल है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव मुख्य भूमिका में थीं।
टीजर की शुरुआत में रोहित सराफ कहते हैं, कहते हैं जब किसी से प्यार हो जाए तो सबमें उसी का चेहरा दिखता है। यह उस टाइप की कहानी नहीं है। इसके बात सभी एक्टर्स का इंट्रोडक्शन होता है। टीजर में 4 दोस्तो की दोस्ती, प्यार और धोखे की झलक देखने को मिलती है।