IFFM में 'ब्रीद : इनटू द शैडोज' के लिए 'बेस्ट मेल परफॉर्मेंस' के लिए नॉमिनेट हुए अभिषेक बच्चन

WD Entertainment Desk

बुधवार, 26 जुलाई 2023 (16:27 IST)
iffm award 2023 abhishek bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में 'बेस्ट मेल परफॉर्मेंस' के लिए नॉमिनेट किया गया है। अभिषेक को यह नॉमिनेशन वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' के लिए मिला है। इस नॉमिनेशन के बाद अभिषेक बच्चन के पिता और महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे की इस उपल्बधी पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है।
 
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'मेरी प्रार्थनाएं आपके साथ है भायू, तुम ये डिजर्व करते हो। शानदार परफॉर्मेंस लव एंड मोर।' अभिषेक के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न नॉमिनेट होने की जानकारी हाल ही में एक फैन ने शेयर की थी।
 
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवॉर्ड्स 11 से 20 अगस्त के बीच में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के आर्ट्स सेंटर के हैमर हॉल में होंगे। इस प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड में 20 अलग-अलग भाषाओं में करीब 100 फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी