इस सुपरस्टार को इरफान खान दिखाएंगे ब्लैकमेल

Webdunia
इरफान खान भले ही अभी बीमार हों, लेकिन वे अपने आने वाली फिल्म ब्लैकमेल के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने निर्माताओं को कह रखा है कि वे फिल्म आगे ना बढ़ाते हुए 6 अप्रैल को ही फिल्म प्रदर्शित करें। इरफान के फैंस भी ट्रेलर देखकर बहुत उत्साहित हो गए हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं निर्माता और इरफान चाहते हैं कि वे महानायक अमिताभ बच्चन के लिए फिल्ल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखें। 
 
इरफान खान इससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पीकू में काम कर चुके हैं। उनके अमिताभ बच्चन के साथ अच्छे संबंध हैं इसलिए वे चाहते हैं कि अमिताभ के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हो और वे फिल्म देख सकें। फिलहाल तो इरफान अपने इलाज के लिए विदेश में हैं लेकिन वे जल्द ही अमिताभ बच्चन के लिए यह व्यवस्था करवाने वाले हैं। 
 
फिल्म में इरफान खान ऐसे पति बनते हैं जो अपनी ही पत्नी को ब्लैकमेल करते हैं और फिर खुद ही ब्लैकमेल हो जाते हैं। दर्शक इसकी पूरी कहानी देखने के लिए बैचेन हैं। फिल्म में इरफान खान के साथ कीर्ति कुल्हारी, दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह और ओमी वैद्य भी शामिल हैं। इसमें एक गाना भी है जो फिल्म की कहानी को बयां कर रहा है। इस गाने से उर्मिला मांतोडकर ने लंबे समय बाद बड़े परदे पर वापसी की है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख