इतना ही नहीं रश्मिका मंदाना ने भी इस पर रिएक्ट किया है। एक यूजर्स ने दोनों तस्वीरों का कोलाज बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया तो इस पर रिएक्ट करते हुए रश्मिका ने कहा, 'ओ, बढ़िया... मुझे ये कोलाज पसंद आया।'
बता दें कि 'पुष्पा : द राइज' के 2021 में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद, अल्लू अर्जुन सीक्वल में वापस आ रहे हैं, जो मेस्ट्रो सुकुमार के निर्देशन में बनाई जा रही हैं। इस फिल्म में रश्मिका और एक्टर फहाद फासिल भी अहम किरदार में हैं। फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया ने प्रोड्यूस किया है।