आखिरी फिल्म 'जुड़वा 2' की सफलता के बाद अब उन्हें फिल्म 'रेस 3' में कास्ट किया गया है। इसमें भी उनके साथ सलमान हैं। 3 साल बाद दोबारा सलमान के साथ काम कर जैकलीन बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि सलमान एक गार्जियन एंजल की तरह आए और मुझे लो करियर से उठाया। उन्होंने हमेशा यही महसूस कराया कि यह सब मैंने अपने दम पर पाया है।
सलमान के साथ काम करना अब भी जैकलीन को नर्वस कर देता है। उन्होंने बताया कि जब मैंने सलमान के साथ रेस 3 के लिए पहला शॉट दिया था, तो मैं काफी नर्वस थी। मैं जब भी सलमान के साथ काम करती हूं, तब मैं नर्वस हो जाती हूं, अपनी सारी लाइंस भुल जाती हूं।