पुराने फॉर्मूले पर जैकलीन फर्नांडीज़

Webdunia
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (06:42 IST)
अटैक के अलावा जैकलीन फर्नांडीज़ के हाथ में कोई फिल्म नहीं है और इस कारण उन्हें चिंता सताने लगी है। अब तक किसी भी फिल्म में वे ऐसा अभिनय भी नहीं कर पाई हैं कि जो लोगों को याद रहा हो। 
 
महज शो-पीस के रूप में वे फिल्मों में नजर आईं और अब उन्हें करियर खत्म होने का डर सताने लगा है। वैसे जितनी उनमें प्रतिभा है उसके लिहाज से उनका करियर ज्यादा ही लंबा हो गया है, लेकिन अब युवा हीरोइनों की फौज ने जैकलीन के दरवाजे बंद कर दिए हैं। 
 
अपने आपको दौड़ में बनाए रखने के लिए जैकलीन ने नया दरवाजा खोलने का फैसला किया है। वे बतौर प्रोड्यूसर फिल्म बनाएंगी। कोई नहीं ले रहा है तो खुद ही फिल्म बनाओ और खुद को ही लो। यह फॉर्मूला बॉलीवुड में बहुत पुराना है और अक्सर वे कलाकार ऐसा करते नजर आते हैं जिनके करियर पर काले बादल मंडराने लगते हैं। 
 
जैकलीन फिल्म ही नहीं बनाएंगी, एक चैट शो का भी निर्माण करेंगी। यानी प्रोड्यूसर के रूप में वे अपनी पारी खेलने को तैयार है। हीरोइन नहीं तो प्रोड्यूसर ही सही, इसी बहाने फिल्म इंडस्ट्री में टिकी रहेंगी। वैसे यह बात इस पर निर्भर करती है कि प्रोड्यूसर के रूप में वे कितना टिक पाती हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख