दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटियां अब बड़ी हो गई हैं और फैंस को उम्मीद रहती है कि वे दोनों ही श्रीदेवी की कमी को पूरी करेंगी। इसकी शुरुआत श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी ने तो कर दी है। उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर चुना है और फैंस उनसे काफी प्रभावित हैं। वहीं अब उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर का भी इंतज़ार है। खुशी कपूर की बात हो रही है क्योंकि खुशी का आज 5 नवंबर को जन्मदिन है।
जी हां, खुशी कपूर 5 नवंबर को अपना 18वां जन्मदिन मना रही हैं। इसी मौके पर उनकी बड़ी बहन जाह्नवी उन्हें विश कर रही हैं। खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर की बांडिंग हमेशा से ही बहुत अच्छी रही है। श्रीदेवी के निधन के बाद से जाह्नवी भी छोटी बहन को एक पल के लिए अकेला नहीं छोड़ती। उनके जन्मदिन के मौके पर भी जाह्नवी की प्लानिंग है और इसके पहले उन्होंने खुशी के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों मस्ती करती हुई नज़र आ रही हैं। खास बात यह है कि यह वीडियो दोनों के बचपन का है। इसमें दोनों बहुत ही छोटी है और डांस करने की कोशिश कर रही हैं। लग यह भी रहा है कि इस वीडियो को श्रीदेवी ने ही बनाया होगा लेकिन जाह्नवी के कैप्शन में ऐसा कोई जिक्र नहीं है। इस वीडियो पर जाह्नवी ने कैप्शन लिखा कि यह सिर्फ उदाहरण है कि मेरा ज़्यादातर बचपन तुम्हारे परेशान करने में गुज़रा है.. मैं फिर भी तुमसे बहुत प्यार करती हूं, जितना तुम सोच नहीं सकती उससे भी कहीं ज़्यादा।