कैसा रहा काबिल का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा दिन?

रितिक रोशन की फिल्म 'काबिल' बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी 'रईस' की तुलना में पिछड़ी रही, लेकिन यह अंतर कम होता जा रहा है। पहले दिन रईस लगभग 10 करोड़ रुपये आगे रही। दूसरे दिन यह अंतर लगभग आठ करोड़ रुपये रह गया और तीसरे दिन दोनों फिल्मों के कलेक्शन में लगभग चार करोड़ रुपये का अंतर रहा है। संभव है कि आने वाले दिनों में काबिल और रईस के कलेक्शन बराबर हो जाए। 
काबिल ने पहले दिन 10.43 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 18.67 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 9.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिन में फिल्म ने 38.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिलहाल रईस और काबिल के कुल कलेक्शन में 20.96 करोड़ रुपये का अंतर बना हुआ है। 
 
ALSO READ: कैसा रहा रईस का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा दिन?
 
काबिल मध्य भारत, महाराष्ट्र, राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उम्मीद है कि काबिल भी रईस की तरह शनिवार और रविवार को बेहतरीन कलेक्शन करेगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें