परेशान होकर केआरके ने दी देश छोड़ने की धमकी, बोले- बॉलीवुड वालों को जीवन भर पछताना पड़ेगा

शनिवार, 5 जून 2021 (16:11 IST)
कमाल राशिद खान यानि केआरके का विवादों से पुराना नाता रहा है। केआरके इन दिनों सलमान खान से पंगा लेने की वजह से सुर्खियों में बने हुए है। सलमान के बाद केआरके ने सिंगर मीका सिंह से भी पंगा लिया। इसके बाद उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर लिया है।

 
अब केआरके ने अपना अकाउंट वापस अनलॉक कर दिया है। इसके बाद उन्होंने देश छोड़ने की धमकी दी है। केआके का कहना है कि बॉलीवुड के कुछ लोग उन्हें तंग कर रहे हैं जिसके चलते वो एमएफ हुसैन की तरह हमेशा के लिए यहां से चले जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ज्यादा परेशान किया तो वह अपने विरोधियों की वीडियो लीक कर देंगे जो उनके पास है।
 
केआके ने ट्वीट किया, मैं फिल्मों की समीक्षा करना बंद करने के बहुत करीब था लेकिन फिर मुझे लगा मैं बहुत आगे निकल चुका हूं। और मुझे लगता है, मैं हमेशा के लिए बहुत दूर चला गया हूं क्योंकि मेरे पास और संघर्ष करने की उम्र नहीं है। जिस तरह से बॉलीवुड के लोग मुझे परेशान कर रहे हैं, मैं एमएफ हुसैन की तरह हमेशा के लिए भारत छोड़ सकता हूं। ताकि मुझे किसी केस का सामना न करना पड़े।
 
उन्होंने कहा, बॉलीवुड के लोगों को यह समझना चाहिए कि वे मुझे कोर्ट में तभी बुला सकते हैं जब मैं भारत आना चाहता हूं। एक बार जब मैं स्थायी रूप से भारत छोड़ दूंगा तो कोई भी कानून मुझे फिल्मों की समीक्षा करने से नहीं रोक सकता। और अगर मैं भारत छोड़ दूंगा तो बॉलीवुड वालों को जीवन भर पछताना पड़ेगा क्योंकि भाईचारा खत्म हो चुका होगा।
 
केआरके ने लिखा, मुझे बहुत ज्यादा परेशान करना ठीक नहीं होगा। मेरे पास इतने सारे वीडियो और रहस्य हैं, कि मैं कई बॉलीवुड वालों के रहस्यों को उजागर करता हूं! और अगर मैं भारत छोड़ दूंगा, तो फिर मैं ये सब बड़ी धूम धाम से करूंगा। अच्छी तरह से नोट कर लेना, जो मैं आज कह रहा हूं (याद रखें कि मैं आज क्या कह रहा हूं)! मज़े करो।
 
वहीं केआरके ने अर्जुन कपूर को अपना खास दोस्त और उन्हें असली मर्द बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, शुक्रिया अर्जुन भाई, आपकी कॉल और लंबी बातचीत के लिए। अब मैं समझा कि बॉलीवुड में सिर्फ आप ही मेरे अच्छे दोस्त हो और सिर्फ आप ही असली मर्द को जो किसी से नहीं डरता। अब मैं कभी आपकी फिल्मों का निगेटिव रिव्यू नहीं करूंगा।
 
बता दें कि इससे पहले केआरके ने गोविंदा को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहते हुए ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद गोविंदा ने साफ किया था कि उनका केआरके से कोई कनेक्शन या दोस्ती नहीं है। इसके बाद केआरके ने भी कहा था कि उन्होंने किसी और गोविंदा की बात की थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी