यह देख ऐसा लग रहा कि सब एक तरफ है और पायल अकेली उनका सामना कर रही हैं। एक ही हफ्ते में शो के कंटेस्टेंट ने ओटीटी के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। पर सबसे ज्यादा जो कैदी चर्चा में है उनका नाम है पायल रोहतगी, जिन्होंने पहले ही एपीसोड़ में कंगना को जवाब देकर बता दिया था कि वे किसी से कम नहीं है।
करणवीर और मुनव्वर दोनों ही चाले चल रहे हैं। इनके इस रवैये से यह सीखा जा सकता है कि खुद शेर समझना अच्छी बात है पर सामने वाले को मुर्ख समझना बेवकुफी है। कहने का मतलब यह है कि पायल रोहतगी ने अबतक के एपीसोड में जो कदम उठाए हैं वे बहुत सटीक है। हाल ही में उनकी और करणवीर बोहरा के बीच नोक झोंक देखी गई उस समय भी बिना अपना आपा खोए उन्होंने अपनी बात रखी।
अगर बात करें अन्य कैदी कि जैसे सिद्धार्थ शर्मा, शिवम शर्मा, पूनम पांडे, बबीता फोगाट, सारा खान, साईशा शिंदे, चक्रपाणी, तहसीन पूनावाला सब एक से बढ़कर एक हैं लेकिन अभी तक ऐसा कुछ दिखा नहीं जिसे यह पता लग सके की वही उनका असली चेहरा है या नहीं। खैर यह तो आने वाले एपीसोड के जरिए पता लग जाएगा।
एक हफ्ते के बाद वह समय आ गया जब आज किसी कैदी की रिहाई होगी। कंगना रनौट की जेल से किसी एक कैदी की रिहाई होने वाली है। यूं तो कैद से आजाद होकर लोग खुश होते हैं पर यहां के कैदी को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा। लॉक अप शो के नए प्रोमों से यह पता लगता है कि आज एक कैदी लॉक अप के अत्याचारी खेल से बाहर हो जाएगा।
बॉटम 3 सेलेब्स में स्वामी चक्रपाणि महाराज, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा और सिद्धार्थ शर्मा हैं। निर्माता एकता कपूर व कंगना के लॉक अप शो में बने रहने के लिए इन तीनों कैदियों को कठीन परिक्षा से गुजरना होगा। मात्र एक हफ्ते के 'लॉक अप' शो में कई हंगामे देखने को मिले। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले एपीसोड में भी कई हंगामें देखने को मिलेंगे।