कंगना रनौट की इमरजेंसी को नहीं मिल रहा सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी फिल्म पर भी आपातकाल लग गया

WD Entertainment Desk
सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (11:42 IST)
Film Emergency : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमजरेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की जा रही है। वहीं 'इमरजेंसी' को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है। वहीं अब कंगना ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) पर आरोप लगाया है कि फिल्म के प्रदर्शन में देरी के लिए उसके प्रमाणपत्र को रोका जा रहा है।
 
फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं कंगना रनौट ने कहा कि अगर उनके फिल्म के 'अनकट' संस्करण को मंजूरी नहीं मिली तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी। शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कंगना ने कहा, मेरी फिल्म पर भी आपातकाल लगा दिया गया है। यह बहुत निराशाजनक स्थिति है। मैं अपने देश में बहुत निराश हूं और जो भी परिस्थितियां हैं... हम कितना डरते रहेंगे।
 
कंगना ने कहा, मैंने इस फिल्म को बहुत ही आत्मसम्मान के साथ बनाया है, यही वजह है कि सीबीएफसी किसी विवाद की ओर इशारा नहीं कर सकता। उन्होंने मेरा प्रमाणपत्र रोक दिया है, लेकिन मैं फिल्म का अनकट संस्करण रिलीज करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मैं अदालत में लड़ूंगी और बिना कट के फिल्म को रिलीज कराऊंगी।
 
खबरों के अनुसार फिल्म का प्रदर्शन इस शुक्रवार को नहीं किया जाएगा क्योंकि फिल्म निर्माताओं को अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से प्रमाणपत्र नहीं मिला है। सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, भले ही उन्होंने (सीबीएफसी) अपनी वेबसाइट पर यू/ए प्रमाणपत्र डाल दिया है, लेकिन निर्माताओं को अभी तक प्रमाणपत्र की प्रति नहीं मिली है। हर दिन फिल्म में एक नया कट लगाने को कहा जा रहा है, जो वे किसी दबाव के कारण कर रहे हैं। कंगना फिल्म की शुचिता के लिए लड़ रही हैं।
 
कंगना ने कहा कि उनकी फिल्म अब भी सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई है जबकि अफवाहें हैं कि इसे रिलीज के लिए मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि उन पर दबाव है कि फिल्म में इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या की घटना को नहीं दर्शाया जाए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख