हालांकि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं निकली। अब सुनीता और गोविंदा की तलाक की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसाल, सुनीता ने अपने नाम से पति गोविंदा का सरनेम हटा दिया है। सुनीता ने इंस्टाग्राम से गोविंदा का सरनेम 'आहूजा' हटाया है।
सुनीता ने कहा, मैंने आहूजा को हटा दिया है और अपने पहले नाम में एक और एस जोड़ दिया है। लेकिन ये बदलाव करीब एक साल पहले ही हुआ था। ये न्यूमरोलॉजी के तहत किया गया है। मुझे नाम और शोहरत चाहिए और कौन इसे नहीं चाहता?
तलाक की अफवाह फैलाने वालो को जवाब देते हुए सुनीता ने कहा, मैं आहूजा हूं और ये नहीं बदलेगा। ये सरनेम तभी हटेगा, जब मैं दुनिया छोड़ दूंगी। हम एक हैप्पी फैमिली हैं। जब तक हम दोनों की तरफ से सीधे तौर पर कुछ नहीं आता, तब तक कुछ भी अनुमान न लगाएं।