कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम अपने एक बयान की वजह से विवादों में फंस गई हैं। हाल ही में रचिना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव यू रचू' के प्रमोशन के दौरान सुहागरात को लेकर एक बयान दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस से माफी की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं, उन्हें बैन करने की बात भी उठ गई है।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान रचिता राम से फिल्म में उनके सेंसुअशल सन्स पर सवाल पूछे थे। इस दौरान रचिता से पूछा गया कि उन्होंने अपनी शादी की पहली रात क्या किया था। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड की वजह से वो सीन किए हैं।
रचिता राम ने कहा, यहां बहुत सारे लोग शादीशुदा हैं। मेरा इरादा किसी को शर्मिंदा करने का नही है। मैं आप लोगों से पूछती हूं शादी के बाद लोग क्या करते हैं? वो लोग आपस में रोमांस करते हैं ना, बस यही फिल्म में दिखाया गया है। मैंने ये सीन क्यों किए हैं इसका कारण तो आप फिल्म देखकर ही पता लगा सकते हैं।