टाइगर को लेकर 'हीर एंड रांझा' नामक फिल्म बना रहे निर्देशक शब्बीर हीरोइन की तलाश लंबे समय से कर रहे हैं। उन्हें परेशान देख टाइगर ने बातों ही बातों में कैटरीना का नाम सुझा दिया। टाइगर का कहना है कि इस रोल के लिए कैटरीना सही चयन है और वे मान जाती हैं तो उनकी इच्छा भी पूरी हो जाएगी। क्या कैटरीना मान जाएंगी? टाइगर को तो लगता है कि वे हां बोल देंगी।