महारानी में ख्याति का ‍किरदार निभाने वाली वाली तनु रियल लाइफ में हैं इतनी हॉट

मंगलवार, 1 जून 2021 (14:46 IST)
हाल ही में वेबसीरिज महारानी स्ट्रीमिंग हुई है। हुमा कुरैशी ने इसमें लीड रोल निभाया है और यह काफी पसंद की जा रही है। इस सीरिज में ख्याति नामक किरदार निभाया है तनु विद्यार्थी ने।

तनु विद्यार्थी इस सीरिज में एक नेता के रोल में हैं जो आगे बढ़ने के ‍लिए हर समझौते के लिए तैयार है। छोटे से रोल में ख्याति दर्शकों को याद रह जाती हैं।

रियल लाइफ में तनु बेहद हॉट हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो इस बात का सबूत हैं।

उनके फोटो लगातार पोस्ट होते रहते हैं और उन्हें अच्छे-खासे लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी