मुकेश भट्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, महेश भट्ट और मेरा कोई झगड़ा नहीं हुआ है। विशेष फिल्म्स मेरी कंपनी है। इसमें महेश क्रिएटिव कंसल्टेंट के पद पर थे। जब उन्होंने डायरेक्शन छोड़ दिया था तब भी वह मेरे कई प्रोजेक्ट में मेरे साथ रहे थे। अगर मुझे किसी फिल्म में उनकी जरुरत पड़ेगी तो वह हमेशा मेरे साथ खड़े नजर आएंगे। लेकिन बस अब वो क्रिएटिव कंसल्टेंट पद पर नहीं रहेंगे।