महेश भट्ट बोले- मैं नहीं चाहता दुनिया मुझे अच्छे इंसान के रूप में याद करे, यूजर्स ने किया ट्रोल
रविवार, 19 जुलाई 2020 (15:28 IST)
सुशांत राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। कई सेलेब्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। करण जौहर, सलमान खान, आलिया भट्ट और महेश भट्ट को तो खासतौर पर उनके हर ट्वीट के बाद निशाने पर लिया जा रहा है।
हाल ही में कंगना रनौट ने सुशांत खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं। कंगना के ऐसा कहने पर महेश भट्ट ने उन पर पलटवार करते हुए कई ट्वीट किए। हालांकि इन ट्वीट्स की वजह से लोग उल्टा महेश भट्ट का ही मजाक उड़ा रहे हैं।
I don’t want posterity to remember ME at all.I don’t want the world to recall me as a holy man.U do everything to be remembered .U want airports,stamps, monuments in ur name.U do everything to just continue.Permanence is just not possible.The quest for permanence is man's tragedy pic.twitter.com/2mka3iMKYx
महेश भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं नहीं चाहता कि आने वाली पीढ़ी मुझे याद रखे। मैं नहीं चाहता कि दुनिया मुझे एक पवित्र शख्स के तौर पर याद करे। आप खुद को याद रखने के लिए सबकुछ करते हैं। आप चाहते हैं कि आपके नाम पर एयरपोर्ट, टिकट, स्मारक बनें। लेकिन स्थायित्व नामुमकिन है। स्थायित्व की खोज ही इंसान के लिए त्रासदी है।
Jahan mumkin hai hawa aur roshni ka silsila
Samajhna wahan jharokha hai deewar nahin
इसके साथ ही महेश भट्ट ने आगे लिखा, सच्चे शब्द साफ नहीं होते, मीठे शब्द सच नहीं होते। बुद्धिमान लोगों को अपनी बात साबित करने की जरूरत नहीं है, जिन लोगों को अपनी बात साबित करने की जरूरत है, वे बुद्धिमान नहीं हैं। महेश भट्ट ने इस ट्वीट के जरिए कंगना रनोट को जवाब दिया।
हालांकि महेश भट्ट अपने ही ट्वीट पर ट्रोल होने लगे। एक शख्स ने कहा, यहां कोई इतना भी वेवकूफ नहीं, जो तुम्हें अच्छा इंसान समझे। हमें तुम्हारी बेटी बिल्कुल पसंद नहीं, जो पृथ्वीराज चौहान को भारत का राष्ट्रपति बताती है।
वहीं एक और शख्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि परवीन बाबी से सुशांत राजपूत तक, तुम्हें हर चीज के लिए याद रखा जाएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, तुमको तो भगवान भी याद नहीं रखेंगे। तुम्हारा कर्म तो आएगा ही, इस जनम में न सही तो अगले जनम में। तुम्हारे पापों की सजा तुम्हारे बच्चे जरूर भुगतेंगे।
बता दें कि कंगना ने एक इंटरव्यू में सुशांत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही करण जौहर, महेश भट्ट से पूछताछ ना किए जाने पर भी गुस्सा जाहिर किया है। कंगना ने कहा कि इन्हें सुशांत की मौत के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक इनसे पूछताछ नहीं हुई।