'मूविंग इन विद मलाइका' की रिलीज से पहले सामने आई मलाइका अरोरा के खूबसूरत घर की झलक

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (15:59 IST)
हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेजेन्ट्स 'मूविंग इन विद मलाइका' की रिलीज से पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मलाइका अरोरा के घर की एक झलक पेश की है। मलाइका अरोरा के घर में वह सब कुछ है जो उन्हें एक व्यक्ति के रूप में दर्शाता है - ग्लैमरस, कम्फर्टेबल, वॉर्म और स्लीक। 

 
इसके जरिए दर्शकों को अब स्टार की व्यापक रूप से लोकप्रिय स्टाइल का अनुभव करने का अवसर मिला है, जिसमें उनकी वार्डरोब से लेकर उनके सबसे भरोसेमंद होम डेकोर आइटम्स शामिल हैं।
 

प्रशंसकों को उनकी पसंदीदा डांस क्वीन के एक कदम और करीब लाते हुए, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने मलाइका के साथ मूविंग इन मलाइका में मलाइका अरोरा के शानदार घर से खास झलकियां दिखाई हैं, क्योंकि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
 

इस रोमांचक सीरीज में उनके दोस्तों और परिवार से कई मेंबर्स गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे जो 16 एपीसोड्स वाली इस सीरीज में उनके राज खोलेंगे। मलाइका अरोरा के साथ मूविंग इन विद मलाइका 5 दिसंबर, 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी