मल्लिका शेरावत को फ्रांस की अदालत ने पेरिस में स्थित मकान को खाली करने का आदेश दिया है। मल्लिका और उनके पति ने पेरिस में 1 जनवरी 2017 से एक फ्लैट लिया हुआ है, जिसका किराया न दे पाने के कारण उन्हें अदालत से यह फरमान जारी किया गया है।
इसका एक महिने का किराया 6,054 यूरो है, लेकिन मल्लिका ने साल भर से इसका किराया नहीं भरा और अब यह मिलाकर 78,787 यूरो हो गया है। मकान मालिक के मुताबिक इसमें से कपल ने अभी तक सिर्फ 2,715 यूरो का ही भुगतान किया है।