तमाम विवादों के बीच मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह 10 जुलाई को मदालसा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। यह शादी 7 जुलाई को तय हुई थी, लेकिन 10 जुलाई को हुई। वैसे कहा जा रहा है कि रजिस्टर्ड मैरिज 7 को ही गई, लेकिन रिति-रिवाजों से आज हुई।
गौरतलब है कि एक लड़की ने मिमोह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। रेप, अबॉर्शन, धमकी जैसे आरोप मिमोह के विरुद्ध लगे। उनकी मां योगिता बाली पर भी धमकाने का आरोप लगा और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। सूत्रों के अनुसार मदालसा की मां शीतल शर्मा इन आरोपों से बिलकुल प्रभावित नहीं हैं। उनका कहना है कि सच्चाई क्या है वे ये जानती हैं। लिहाजा उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।