इन तस्वीरों के साथ मौनी रॉय ने लिखा, 'मैं तुमसे कैसे प्यार करूं? ओह, इस तरह और उस तरह। या खुशी से शायद, मैं प्रदर्शन द्वारा विस्तार से बता सकती हूं? इस तरह, और इस तरह और अब और शब्द नहीं... एक महीना।'
बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने पहले मलयाली परंपरा और फिर बंगाली परंपरा से शादी की थी। मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी में मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी, नेहा स्वामी बिजलानी, वैनेसा वालिया और कई अन्य लोग शामिल हुए थे।