कंगना रनौट के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार, एक्स बॉयफ्रेंड के इंटरव्यू को बनाया आधार

बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (13:37 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों कंगना रनौट और शिवसेना के बीच जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ जहां बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है, वहीं अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मुंबई पुलिस कंगना के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच करेगी।

 
अनिल देशमुख ने कहा कि अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू के आधार पर यह जांच कराई जा रही है। साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना के पूर्व बॉयफ़्रेंड अध्ययन सुमन ने कंगना और अपनी पास्ट रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी साथ ही ये भी बताया कि कंगना ड्रग्स लेती थी।
 
इस इंटरव्यू में अध्ययन ने कहा कि, मैंने इससे पहले उसके साथ कुछेक बार हैश पीया था और मुझे वह पसंद नहीं आया था, इसलिए मैंने मना कर दिया। हां उसने मुझसे कोकिन लेने को कहा था।
 
बता दें कि कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। केंद्र ने उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है, इस दौरान 11 सुरक्षाकर्मी हमेशा उनके साथ रहेंगे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी