बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने तुर्की की फर्स्ट लेडी अमीन एर्दोगान से 15 अगस्त को मुलाकात की। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरों को तुर्की की फर्स्ट लेडी ने शेयर किया है। इसके बाद मीडिया यूजर्स एक्टर को ट्रोल करने लगे हैं।
दरअसल, तुर्की के राष्ट्रपति जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के खिलाफ बयान दे चुके हैं, जिसके बाद तुर्की और भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध बिगड़ चुके हैं। यही वजह है कि आमिर खान और तुर्की की फर्स्ट लेडी की मुलाकात लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
वहीं, कुछ लोग इस मामले को साल 2018 में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे से भी जोड़कर देख रहे हैं। उस समय नेतन्याहू ने बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात की थी, लेकिन शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान ने इस मुलाकात का हिस्सा बनने से मना कर दिया था। सोशल मीडिया पर एक धड़े का यह भी मानना है कि भारत के दोस्त इजरायल के राष्ट्रपति से आमिर खान मिलने से मना कर चुके हैं, लेकिन वे तुर्की के राष्ट्रपति के पत्नी के मेहमान बनकर खुश हैं।
* Poked his nose in Kashmir issue
* Lied that Hindus kill M*slims in India
But now Bollywood's #AamirKhan met Erdogan's wife & praised like anything