Oscars 2025 : क्या है 5 अवॉर्ड जीतने वाली अनोरा की कहानी, जानिए कहां देख सकते हैं फिल्म?

WD Entertainment Desk

सोमवार, 3 मार्च 2025 (13:02 IST)
97वें अकादमी अवॉर्ड्स में फिल्म 'अनोरा' ने धूम मचा दी है। 'अनोरा' ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्ट्रेस समेत कुल पांच अवॉर्ड जीते हैं। सामंथा क्वान, एलेक्स कोको और सीन बेकर्स की प्रोड्यूस की गई फिल्म 'अनोरा' ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड जीता।
 
क्या है फिल्म की कहानी
सीन बेकर के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अनोरा एक सेक्स वर्कर पर आधारित है। फिल्म की मुख्य किरदार एनी (मिकी मैडिसन) एक स्ट्रिप क्लब में डांसर है। वह एक रसियन लड़की है, लेकिन वह अमेरिका में रहती है और उसे अंग्रेजी बोलना पसंद है। 
 
एनी की मुलाकात एक अमीर रूसी आदमी से होती है। दोनं साथ में वक्त बिताते हैं और फिर शादी कर लेते हैं। लेकिन जब लड़के के परिवार को पता चलता है तो वे इसके खिलाफ हो जाते हैं। वे रसिया से न्यूयॉर्क के लिए उसकी शादी तोड़ने निकल पड़ते हैं।
 
'अनोरा' 18+ रेटेड फिल्म है। सीन बेकर ने फिल्म को निर्देशित करने के अलावा इसे प्रोड्यूस और एडिट भी किया है। साथ ही उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। सीन बोकर एक ही फिल्म के लिए चार ऑस्कर जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। 
 
कहां देख सकते हैं फिल्म अनोरा 
'अनोरा' प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर मौजूद है लेकिन आप ये फिल्म रेंट देकर देख सकते हैं। 17 मार्च को 'अनोरा जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। आग आपके पास इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन है तो इसे फ्री में देख सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी