पायल ने कहा, मैं स्क्रीन पर मधुबाला जी के किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। वह बहुत खूबसूरत हैं। आज की पीढ़ी को उनके बारे में जानना चाहिए। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर ऐसा लगा कि सिर्फ मैं ही इसके साथ इंसाफ कर पाऊंगी। क्योंकि यह महिला सशक्तिकरण को दिखाती है, जिससे मैं खुद को जोड़ सकती हूं। इसके जरिए मुझे अपनी पसंदीदा कलाकार मधुबाला जैसा दिखने का भी मौका मिलेगा।
बताया जा रहा है कि फिल्म में पायल के साथ अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेगी इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।